Translate

Thursday, April 19, 2018

वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड ददरौल में लोक कल्याण मेले में लाभार्थी सम्मेलन का किया गया आयोजन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड ददरौल में लोक कल्याण मेले में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने एवं विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह तथा ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती छमा वर्मा ने लोक कल्याण मेले में सभी विभागों के लगे कैम्पों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान श्रम विभाग के अजीत कुमार को निर्देश दिये कि श्रमिकों का जो पंजीकरण किया गया उसकी रिर्पोट आज शाम तक उपलब्ध करायें। बाल विकास परियोजना अधिकारी धमेन्द्र मिश्रा को निर्देष दिये कि मेले के साथ-साथ गाँव की गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों आदि को खान-पान एवं टीकाकरण के लिए चिन्हित कर उन्हें जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने उप निदेषक कृषि विभाग के प्रमोद कुमार को निर्देश दिये कि 20443 पंजीकृत कृषकों का प्रधानमंत्री कृषक बीमा शत-प्रतिशत हो जाये। जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि यदि कोई कृषक पंजीकरण हेतु छूट गया है तो क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार से सम्पर्क कर सकता है और मिट्टी की जाँच हेतु भी सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरतारा के फिरोज खान को निर्देश दिये कि गरीब महिलाएँ 18 से 45 वर्ष तक सभी महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीपार्लर पशुपालन आदि का नाम नोट कर उन्हें जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिलायें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अप्रैल 2018 तक सभी राजस्व गाँव के पषुओं का अभियान चलाकर टीकाकरण शत-प्रतिशत हो जाये। उन्होंने पूर्ति विभाग को निर्देश दिये कि 12000 पेंन्डिग में हैं राशनकार्डों का विधायक जी से मिलकर पात्रों को जोड़ते हुए उनके राशनकार्डों का वितरण करायें। जिलाधिकारी ने लोक कल्याण मेला का निरीक्षण करने के उपरान्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ौदा स्वरोजगार से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएँ श्रीमती मंजीत कौर, संदीप कौर, जसविन्दर कौर लीडर के द्वारा कैन्टीन देखा और जानकारी करते हुए पाया कि सही चलती हुए कहा कि एक बोर्ड कैन्टीन पर जरूर लगायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र में ए0एन0एम0 आँगनबाड़ी, आषाओं की गोष्ठी के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना के अन्तर्गत प्रथम बार माँ बनने पर एवं जीवित बच्चे की माँ को खाने-पीने हेतु तीन बार में माँ को 5000 रुपये दिये जायेंगे, और आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा के अन्तर्गत 5 लाख की चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कल 20 अप्रैल 2018 को उज्जवला पंचायत दिवस मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओं का बी0पी0एल0 धारकों को मुफ्त एल0पी0जी गैस कनेक्शन दिये जायेगें। अधिक जानकारी हेतु टोल-फ्री नम्बर 18002666696 से सम्पर्क कर सकते हैं।इससे पूर्व लोक कल्याण मेले का विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह एवं ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती छमा वर्मा ने मेला का फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया, एवं मनरेगा चैदहवां वित्त योजना के अन्तर्गत निर्मित आँगनबाड़ी केन्द्र ग्राम मुतिहास पंथी, गोपालपुर नगरिया तालूक, नगरिया गोपालपुर, बघौरा का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास आदि मौजूद रहे।


No comments: