Translate

Friday, April 20, 2018

विद्यालय का अभिजीत ने फीता काट किया शुभारम्भ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। र्बिठूर विधायक  अभिजीत सिंह" साँगा"  ने विधनू ब्लाक के बाजपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए चयनित होने पर विद्यालय जाकर फीता काटकर शुभारंभ किया । इससे पहले आयोजको द्वारा सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमे तेज तर्रार युवा विधायक श्री सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होने यहाँ देव स्थान पर पूजन भी किया।उन्होने अपनी औपचारिक उदबोधन मे शिक्षा के महत्व पर कहा यदि समाज और देश को प्रगति के मार्ग पर बढाना है तो कल का भविष्य आज के नौ निहालो को अच्छी शिक्षा मुहय्या करानी होगी।

No comments: