Translate

Thursday, November 14, 2019

ऑल सैंट स्कूल मोहल्ला भारद्वाजी में जवाहरलाल नेहरू की जयंती के शुभ अवसर पर बाल मेले का किया गया आयोजन

Add caption

शाहजहाँपुर।। जनपद के ऑल सेंटस्कूल मोहल्ला भारद्वाज जी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में बाल मेला का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया बाल मेले में बच्चों से संबंधित झूले व खानपान के स्टाल लगाए गए जिसमें बच्चों ने अपने मनपसंद चीजों एवं झूलों का लुफ्त उठाया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा कार्यक्रम में अतिथि श्री नारायण दास अग्रवाल प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल व ओवैस हसन खां युवा जिला अध्यक्ष नासिर खान अमित शर्मा महामंत्री नगर महेंद्र चावला मीडिया प्रभारी अभिनव गुप्ता अनिल मिश्रा पुनीत मनीष नरेंद्र सक्सेना ने लकी विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मुकेश वर्मा रूम हिटर व द्वितीय पुरस्कार कैफ को डबल बेड ब्लैंकेट तथा वंश को कैश रोल एवं पांच अन्य पुरस्कारों का वितरण किया गया इसके साथ गांधी भवन में आयोजित युवा महोत्सव में विद्यालय के प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन बाथम ने कहा कि नेहरू जी की ही तरह बच्चों से प्रेम करके शिक्षा देना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए कार्यक्रम का संचालक श्रीमती रुचि मल्होत्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स संतोष कुमार रस्तोगी नंदनी वर्मा दीक्षा प्रतिभा पल्लवी मित्तल साक्षी अपूर्व रेनू रीता वैशाली रोली जिया खानम स्वाति तृप्ति बलवा अलीना का योगदान रहा अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती साहिल सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

1 comment:

nerajsharmashahjahanpur@gmail.com said...

http://acrosstimes.blogspot.com/2019/11/blog-post_14.html



पूरी खबर पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।।




गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र