आगरा ।। अॉवलखेड़ा में एक समिति द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में दूर दूर से आए लोग भोजन के लिए भटकते रहे। लोगों का आरोप है कि हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है लेकिन सामूहिक विवाह के नाम पर दोनों पक्षों से मोटी रकम वसूली जाती है। और विवाह संपन्न होने के बाद शादियों में आए लोग बाराती भोजन के लिए भटकते रहते हैं। बरातियों ने बताया कि समिति संचालक पैसा लेकर शब्जी पूड़ी. की दावत देता है । उस दावत के लिए भी आधे लोग भूखे ही रह जाते हैं। पूरा का पूरा पैसा समिति के लोग डकार जाते हैं । समाज से एकत्रित चंदे को भी हजम कर जाते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सामूहिक विवाह के नाम पर संचालक लूट करता है। और अपने आप को एक नेता बताता है जिसकी सत्ता में सरकार होती है। उसी सरकार के गीत गाने लग जाता है सूत्रों की माने तो लोगों ने यहां तक बताया कि यह संचालक कई नाबालिग लड़कियों की भी शादी करा चुका है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment