Translate

Wednesday, March 13, 2019

जी०सी०आई० प्रीमियर लीग क्रिकेट टूरनामेंट का फाइनल मैच में पुलिस एकादश टीम रही विजेता


लखीमपुर खीरी।। पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित जी०सी०आई० प्रीमियर लीग क्रिकेट टूरनामेंट का फाइनल मैच 13 मार्च को पुलिस एकादश व एम०आर० एकादश के बीच खेला गया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुलिस एकादश की टीम विजेता रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेलभावना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। मैच की समाप्ति पर आयोजित पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार दिया गया। साथ ही टूरनामेंट के आयोजक सदस्यगण को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सफल व बेहतर आयोजन हेतु बधाई दी गयी।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: