लखीमपुर खीरी।। पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित जी०सी०आई० प्रीमियर लीग क्रिकेट टूरनामेंट का फाइनल मैच 13 मार्च को पुलिस एकादश व एम०आर० एकादश के बीच खेला गया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुलिस एकादश की टीम विजेता रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के खेलभावना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। मैच की समाप्ति पर आयोजित पुरस्कार वितरण व समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथिगण द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार दिया गया। साथ ही टूरनामेंट के आयोजक सदस्यगण को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सफल व बेहतर आयोजन हेतु बधाई दी गयी।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment