Translate

Friday, April 20, 2018

नशेबाजी ने लेली बाइक सवार की जान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कोतवाली शिवली क्षेत्र में राम गंगा नहर पटरी के किनारे हुआ हादसा एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दूसरे की हालत गंभीर दोनो ही नशे में धुत थे। होकर अपाचे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दोनो युवक बाइक से गिर गये चालक की हुई मौत दूसरे की हालत नाजुक ।शिवली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को लिया कब्जे में परिजनों को दी सूचना। दोनो ही मकसूदाबाद के रहने वाले हैं यहाँ उल्लेखनीय है कि जिनके लिए अक्सर सुनने को मिलता कि लापरवाह है।आज उसी एम्बुलेन्स 108 के कर्मचारियों ने आनन फानन मौके पर पहुंच कर 1बाइक सवार घायल युवक को हस्पताल पहुचा बचायी जान नही तो रात भर उस सूनी सडक पर  पड़े पड़े हो जाता वह भी ठंडा ।

No comments: