आगरा। एत्मादपुर।। देश व प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी हर योजना को जनता के पास पहुंचाने में प्रतिबद्ध है। इसी के तहत आज एत्मादपुर में अमर शहीद HP गैस एजेंसी द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान रहे।एत्मादपुर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से संचालित अमर शहीद HP गैस एजेंसी द्वारा करीब 300 लोगों को एलपीजी के मुफ्त कनेक्शन के साथ गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के आयोजन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विष्णु ठाकुर और नगर अध्यक्ष भाजपा के पी सिंह ने की। भाजपा नेताओं द्वारा सरकार की योजनाओं को जनता को समझाया और उन्हें प्राप्त करने का तरीका भी बताया। इस दौरान गैस एजेंसी के मालिक राधा देवी सहित सूरज सिंह भदोरिया, संतोष परिहार, विनोद परिहार, ठाकुर पंडित, सत्येंद्र रावत, अमरदीप सिंह सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित रहे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment