Translate

Thursday, April 26, 2018

भावी बाढ को लेकर जिला प्रशासन चिंतित , जिलाधिकारी ने सभी विभागो की बुलाई बैठक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कलेक्टोरेट सभागार मे नगर के समस्त विभाग बाढ़ के संबंध में की जाने वाली सभी प्रकार की तैयारिया पूर्ण करने के लिए दो दिनों के अंदर कार्य वृत्ति नोडल विभाग (सिंचाई )को दे दे।यह निर्देश जिलाधिकारी सूरेन्द्र सिंह ने दिया। उन्होने कहा आपदा बता के नहीं आती  इस लिए गंभीरता के साथ कार्य करें। बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप  के नोडल विभाग (सिंचाई ) के विभाग के अधिशासी अभियंता ओ०पी०  दिनकर द्वारा बैठक की समुचित तैयारी से न आने पर जिलाधिकारी ने इनके विरुद्ध शासन को अपने  कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण पत्र भेजने के दिये निर्देश । कृषि तथा जिला पशुचिकित्सा अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग अपनी सम्पूर्ण तैयारियां पहले से ही कर ले । ताकि बाढ़ की स्थिति में त्वरित व्यवस्था रहे  उन्होंने बताया कि सदर तहसील में गंगा से 30 ग्राम रिन्द से 11 ग्राम , बिल्हौर में 9 ग्राम , उत्तरी नोन से 9 ग्राम पाण्डु नदी 19 ग्राम तथा ईरान नदी से 14 ग्राम प्रभावित होते है इसके अतरिक्त जलप्लावन से 49 ग्रामों का कृषि क्षेत्र फल प्रभावित होता है। उन्होंने बाढ़ वाले क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये हाई प्लेट फार्म वाले हैण्ड पम्प तथा पेयजल व्यवस्था के लिए टैंकरों से भी जलापूर्ति कराई जाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा अन्य जरूरी व्यवस्थाए कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने  चिकित्सा विभाग द्वारा बाढ़ बाहुल्य क्षेत्रों वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो उपकेंद्रों में दवाओं  की उपलब्धता हेतु निर्देशित दिये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  बाढ़ की स्थिति में केस्को द्वारा ट्रॉली ट्रांसफार्मर जनरेटर डीजल आदि की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया ।उन्होंने पीएसी से तैराक सभी जगहो में बाढ़ चौकियों स्थापित करने के लिए समस्त अधिकारी वहा का निरीक्षण अवश्य कर ले उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि  समस्त विभाग अपने अपने मुख्यालय से आवश्यकतानुसार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए यदि बजट मांगने की आवश्यकता हो तो अभी से ही मांग ले। बैठक में केस्को,नगर निगम  पीएसी,पुलिस अधीक्षक यातायात प्रतिनिधि लोक निर्माण विभाग के०डी०ए० जल निगम आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे      

No comments: