Translate

Saturday, April 28, 2018

कुशीनगर जिले मे हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रैन दुर्घटना में स्कूल बच्चो की मृत्यु पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने कैडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की

आगरा । कुशीनगर जिले मे हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रैन दुर्घटना में स्कूल बच्चो की मृत्यु पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने कैडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की । ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पवन चौधरी व डॉ सुनील राजपूत के नेतृत्व में दहतोरा चौराहे से वीरांगना अवन्ति वाई पार्क तक कैडल मार्च निकालकर दिवंगत आत्माओं को शांति के प्रार्थना की गयी । ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के संयोजक डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि कुशीनगर में हुआ दर्दनाक हादसा बहुत दुखद है इस हादसे में कई परिवारों ने अपने चिरागो को खोया है वह घटना ह्रदय को झकझोर देने वाली है। वही मौके पर समिति के सदस्य पवन चौधरी ने कहा इस ह्रदय विदारक हादसे में बच्चो की दर्दनाक मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की कैंडल मार्च में प्रमुख में मनीष राजपूत, रोशन सिंह लोधी, वीरेन्द्र राजपूत, गंगा सिंह लोधी, मनोज लोधी, विजयपाल, योगेश, सतेन्द्र लोधी, रामु लोधी, चोब सिंह, वेदप्रकाश राजपूत, कुमार पल, दुशन्त, शिवम, छोटू, दिनेश, कृष्णा, रवि लोधी, विनोद राजपूत सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: