रायबरेली ।। कहने को संसद सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र लोगों को लगता होगा कि यहां विकास की गंगा बह रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है आइए हम आपको रूबरू कराते हैं एक ऐसे गांव से जहां पीने के पानी को तरस रहा है पूरा गांव जी हां यह कहावत नहीं हकीकत है आप खुद ही देखिए यह लाइनों में लगी कतार राशन यज्ञ सिलेंडर की लाइन नहीं बल्कि पानी भरने के लिए लगी लाइन है यह है । रायबरेली शिवगढ़ विकास खण्ड के सैमरगंज मजरे भौसी का नजारा पूरे गांव के लोग आजादी के इतने दिन बीत जाने के बाद भी लोग 2 किलोमीटर पीने योग्य पानी भरने जाते है। ग्रामीणों के अनुसार उनके सारे गांव के नलों में खारा पानी निकलता है,जिससे न खाना बन पाता है।न प्यास बुझ पाती है।मजबूरी में दूसरे गांव से पानी लाना पड़ता है।लगभग 600 लोगे की आबादी वाला सैमरगंज गांव आज भी एक बूंद पानी के लिए दूसरे गांव पर निर्भर है,ग्रमीण का कहना है।कि हमारे गांव में पानी की इतनी ज्यादा किल्लत है कि किसी की सादी की बात की जाती है। कोई हमारे गांव में अपनी बेटी नही देना चाहता वजह सिर्फ गांव का पानी,ग्रामीण का तो यह भी कहना कि पता नही किस देवी देवता ने हमारे गांव में कोप भजन कर दिया है कि हमारी बूढ़ी मां पीने के लिए पानी दूसरे गांव लेने जाती है छोटे बच्चों और महिलाओं का भी बुरा हाल है, ग्रामीणों के अनुसार गांव का जलवायु पता नही कैसा है।कि समूचे गांव में खारा पानी ही निकलता है ग्रामीणों ने सैकङो बार ब्लाक से लेकर जनप्रतिनिधियों विधायक जिलाधिकारी मुख्यमंत्री तक पीने लायक पानी की लिए गुहार लगाई परंतु समस्या की सुनवाई किसी ने नही की उसी गांव के राजेस्वर मास्टर जी ने बताया कि खारे पानी पीने की वजह से उनके समय से पहले आधे से ज्यादा दाँत गिर गये, और गांव से एक किलोमीटर दूर ग्राम समाज की भूमि में एक नल लगवाया गया जिसका पानी पीने योग्य है।और उसी जगह साशन प्रशासन से मांग करते है,की एक सूर्य ऊर्जा चलित मिनी टंकी लगवा दी जाये तो पूरे ग्रामीणों को काफी हद तक रहात मिल जायेवही जब इस पूरे मामले पर महाराजगंज तहसीलदार से बात हुई तो उन्होंने बड़ी हैरानी से इस बात को संज्ञान में आने की बात कही और गांव का जायजा भी लेने पहुंचे और आश्वासन भी दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का निदान निकाला जाएगा और ग्रामीणों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाए इसके लिए पूरा प्रयास भी किया जाएगा अब देखना यह होगा कि इतने सालों शेरू का यह प्रयास कब पूरा होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा कल से लगे सोनिया गांधी के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए शायद तहसीलदार ने जल्दबाजी में बयान तो दे दिया लेकिन अगर खबर को संज्ञान में जिले की सांसद लेती है तू शायद इस गांव का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होकर इसका समाधान करा सके जिससे इन ग्रामीणों को पीने योग्य पानी उपलब्ध हो सके
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment