कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। पहिले घरमे आग लगाना नाम जद एफआईआर नाम हटवाने को लेकर वादी के घर मे घुस हमला कर दिया फलस्वरूप बजरहा परवा पोष्ट मालौ थाना चौबेपुर निवासी रोहित आज सुबह-सुबह घर मे घुसकर पहले मुक्दमा से नाम हटाने को लेकर पहले जमकर गाली गलौज किया विरोध करने पर जीतेन्द्र, पिन्ट, सिन्टू आदि भाइयो ने जम कर पीटा। 100 नं को सूचना भी दी गयी पर कोई नही पहुचा बाद पुलिस ने घायल रोहित को जीप मे बैठा पुलिस थाने ले गई । हालाकि दबंगो ने पुलिस पर दबाव बनना चाहा । बताते चले रोहित और जीतेन्द्र के मध्य हाइकोर्ट मे जमीन सम्बन्धी मामला विचाराधीन चल रहा है बल्की रोहित के पच्छमे स्थगनादेश जारी हो चुका है। बाद पुलिस ने घायल रोहित का उपचार करवा वापस घर भेज दिया।मगर परिवार दहशत मे है।
Translate
Sunday, April 22, 2018
मुकदमा से नाम वापसी के लिए किया ग्रह स्वामी का सिर फोड़ा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment