Translate

Thursday, April 26, 2018

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सुहाग नगर स्थित कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड पर मारा छापा

एक्सईएन सहित तीन एई (सहायक अभियन्ता) मिलें अनुपस्थित

स्टाफ के लोग भी थे अनुपस्थित, कार्यालय में मिलीं चारों ओर फैली गंदगी।।

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार की सुबह 10 बजे सुहाग नगर स्थित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम निर्माण खण्ड के कार्यालय पर छापा मारा। निरीक्षण के समय एक्सईएन सी एस सोलंकी सहित तीन ए0ई0 राघवेन्द्र शर्मा, अविनाश गुप्ता और पनवारी लाल अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने एक्सईएन द्वारा बिना मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लिये आगरा जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। तीन सहायक अभियन्ताओ की भी फील्ड में कोई लोकेशन नहीं मिली। इसके अतिरिक्त कार्यालय स्टाफ में उपेन्द्र कुमार, सन्तोष कुमार और सीमा देवी अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा मांगे जानेे पर कार्यालय के कर्मचारी अपनी दैनिक डायरी भी प्रस्तुत नहीं कर पायें।कार्यालय में चारों ओर अत्याधिक गंदगी और अव्यवस्था मिली। पानी की टोंटी टूटी देखकर जिलाधिकारी ने उपस्थित एई अरूण प्रताप सिंह को कड़ी फटकार लगायी। उन्होने कार्यालय को आज ही दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक श्रमदान करके व्यवस्थित करके फोटोग्राफ्स उन्हे प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये। टायलेट भी गंदा मिला और आर0ओ0 खराब मिला। कार्यालय में पानी भी जमीन पर फैला हुआ था। वासबेसिन में लगी टोटी खराब थी जिससे पानी निकल रहा था जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जब जल निगम कार्यालय कि यह स्थिति है तो पूरे जनपद में कार्यप्रणाली क्या होगी ? कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाये देखी जो कि अद्यतन नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह नियंत्रण अधिकारियों की घोर उदासीनता एवं पर्यवेक्षणीय शिथिलता का द्योतक हैं। उन्होने लेखाकार को निर्देश दिये कि सभी कर्मचारियों को उन्हे देय सेवागत लाभ समय से दिये जायें। जिलाधिकारी ने कार्यालय के सभी पटलो पर जाकर निरीक्षण किया और उन्होने बायोमैट्रिक मशीन में भी उपस्थिति भी देखी। उन्होने कहा कि कार्यालय में लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है जिसके लिये जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित करते हुये शासन को भेजा जायेगा उन्होने सींचपालों द्वारा किये गये कार्या का विवरण आज शाम तक प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दियें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये स्पष्ट दिशा निर्देशो के बावजूद कुछ कार्यालयों में अत्यन्त लापरवाहीपूर्वक कार्यो को सम्पादित किया जा रहा है जो कि अत्यन्त आपत्तिजनक है सभी अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समय उपस्थिति सुनिश्चित करें और उनकी दैनिक डायरी प्रतिदिन देखें इसके बावजूद कुछ विभागों में लापरवाही वरती जा रही हैं। उन्होने कहा कि जो अधिकारी जनपद में प्रशासन की छवि खराब करते है तथा दिये गये शासकीय कार्याें के प्रति उदासीनता बरतते हैं उन्हे एक पक्षीय भार मुक्त करते हुये शासन को समर्पित करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बिना मुख्यालय छोडने की अनुमति लिये कुछ अधिकारियों द्वारा मुख्यालय छोड़ दिया जाता है जोे कि घोर आपत्तिजनक हैं जिसके लिये अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी । इस दौरान ए0ई0 अरूण प्रताप सिंह मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: