Translate

Tuesday, April 17, 2018

अपहरण कर्ताओ के चंगुल से पुलिस ने छात्र को बचाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र             
कानपुर। पुलिस का नेत्रित्व गर सही हाथों मे हो तो अपराधी कभी सफल नही हो सकता। सूत्रो के मुताबिक ऐसा ही कुछ आज गुजरा । हुआ यू कानपुर के लाजपत नगर जैसे पाश इलाके के निवासी आदित्य शुक्ला का  7 वर्षीय र्तीसरी कच्छा मे पढने वाला उनका पुत्र मंजीत  रोज की तरह इ रिक्सा मे सवार हो रवाना हुआ । ज्योही जे के धर्मशाला निकट ई रिक्सा पहुंचा बाइक सवार असलहा धारी बदमाशो ने ओवरटेक कर बच्चे को ई रिक्सा से उठा लिया। राहगीरो अलावा दुकान दारो ने पुलिस को फोन पर सूचना देदी सूचना ही कुछ ऐसी थी। कि पुलिस अधिकारियो के हाथ पैर फूल गये भई  एक बच्चे का दिन दहाडे अपहरण का मामला जो था। पर तेज तर्रार एसएसपी अखिलेश कुमार ने बच्चे के अपहरण कर्ताओ ने आदित्य से मोबाइल पर पाच करोड माग लिए बस यही बदमाशो चूक हो गयी।उनकी यही चूक पुलिस के काम आगया जहाँ सर्विलास टीम को आरोपियो की फोन काल ट्रेस पर लगा दिया। वही कई टीमो को बदमाशो के पीछे लगा दिया। फिर क्या था बदमाशो का पीछा करना काम आया और पतेहपुर से मंजीत को पुलिस ने बरामद कर लिया।शायद बदमाशो को  संदेह हो गया  था कि पुलिस उनके पीछे है सो खुद के पकडे जाने के डर से मंजीत को वही छोड फरार हो गए ।

No comments: