Translate

Friday, April 27, 2018

मंडी समिति में अव्यवस्थाओं का बोलवाला,प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मंडी समिति  मे सरकार की ओर से 3 गेहूं खरीद केंद्र  स्थापित किए गए हैं।जिसमें खरीद केंद्र के ठेकेदार और सोसाइटी के सचिव के माध्यम से खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाकर किसानों को परेशान किया जाता है।यहां तक की किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं की गई है।वही पानी पीने के लिए किसान मंडी समिति में भटक रहा है। गेहूं खरीद के नाम पर बारदाना न होने  का रोना रोकर किसानों को तड़पाया भी जा रहा है।इस समय मंडी  में लगभग  5000 कुंतल  गेहूं पड़ा है।लेकिन सेंटर इंचार्ज  बारदाना न होने के कारण तौल नहीं हो पाएगी का रोना रो रहे हैं। तथा योगी सरकार के फरमानों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।किसान गेहूं लेकर जाता है। उसको यह कह कर टाल दिया जाता है कि बारदाना नहीं है।वही रात में अंधेरे का फायदा उठाकर  ठेकेदार बिचौलियों के माध्यम से  गेहूं को खरीद रहे हैं।जब किसान सेंटर पर गेहूं लेकर जाता है।तो उससे कहा जाता है कि बारदाना आने तक अपना गेहूं यही जमीन पर डाल दो अगर बरसात हो गई तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अब गन्ने का मारा किसान अपना गेहूं भी असुरक्षित कर दे। तो अपना परिवार कैसे चलाएगा मजबूरी के चलते किसान बिचौलियों को गेहूं बेचने पर मजबूर है सेंटरों पर जिस किसान का गेहूं वापस किया जाता है।वही गया हूं।बाहर बिचौलिया खरीद लेते हैं।और तत्काल बिचौलियों की ट्राली तोल ली जाती है।सेंटरों पर किसानों के लिए पानी पीने की कोई सुविधा नहीं है। वही पढ़ने वाले बच्चों से मजदूरी करवाई जाती है।कुल मिलाकर गेहूं खरीद सेंटरों पर किसान धक्के खाने को मजबूर है।और जिम्मेदार सिर्फ खाना पूरी कर सब कुछ सही होने का दावा कर रहे हैं विदित हो कि क्षेत्र का किसान गन्ने को लेकर पहले ही काफी परेशान हो चुका है।अब गेहूं खरीद में अव्यवस्थाएं किसान की कमर तोड़ रही हैं। मंडी प्रांगण में तीन से चार शौचालय बने हुए थे जिनको मौजूद अतिथियों ने गोदाम में तब्दील कर दिया जिसका शुल्क सचिव द्वारा सूत्रों के हवाले वसूला जा रहा है।सवाल यह उठता है।योगी सरकार किसानों के लिए रात में लाइट की व्यवस्था पानी की व्यवस्था की जा चुकी है। लेकिन मोहम्मदी नवीन मंडी समिति में रात में कोई भी लाइट नहीं जल रही है।जनरेटर मौजूद है।डीजल का पैसा भी आ रहा है।आखिर पैसा कहां जा रहा है। इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। कई दिनों से पानी की टंकियां बंद पड़ी हुई है सिर्फ पैसों से मतलब है किसानों की हित की बात सचिव के संज्ञान में नहीं रह रही है। इस सम्बंध में जब एसडीएम अरुण कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा कोई भी लिखित पत्र मेरे पास अभी तक नहीं आया है अगर कोई शिकायत पत्र आता है।तत्काल कार्रवाई की जाएगी किसानों को लेकर जो अवस्था है। उसको तत्काल  दुरुस्त कराया जाएगा। वही क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जो अवस्था है।उस संबंध में उच्च अधिकारियों से फोन पर मेरी बात हुई है। किसानों को अवस्था का शिकार होना नहीं पड़ेगा।सरकार का लक्ष्य  है।जो अभी तक गेहूं सेंटर पर खरीदारी हुई है।उसका रिकॉर्ड अबकी बार टूटेगा।

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: