Translate

Wednesday, April 25, 2018

अछनेरा में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

आगरा ।। बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं  रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन एक के बाद एक  घटना  हर रोज बढ़ती जा रही है। सख्त कानून होने की खबर सुनने के बाद भी  दुराचारी लोग  अपनी मानसिकता में बदलाव नहीं ला रहे। 3 दिन के अंदर 4 घटनाएं  आगरा में  घटित हुई  जिसमें से एक आरोपी  गिरफ्तार हुआ और अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं । थाना एत्माद्दौला के  टेढी बगिया में बच्ची के साथ घटना, थाना खंदौली में  नाबालिग की  दुराचार के बाद हत्या की गयी, थाना फतेहपुर सीकरी  बच्ची के साथ  दुष्कर्म । अब एक और मामला थाना अछनेरा क्षेत्र का है यहाँ 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है । पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर  दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद,  आरोपी को  गिरफ्तार, कर लिया और पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: