कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव में सोमवार की शाम दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया और पानी भरने गयी किशोरी से छेड़छाड़ कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी ।पीड़ित पक्ष ने डायल पुलिस 100 पर दी घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ले देकर किया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित किशोरी से तहरीर लेकर किया चलता आरोपियों को पकड़ना तक नही समझा मुनासिब।गंभीर रूप से घायल किशोरी का उपचार व डाक्टरी परीक्षण तक कराना नही समझा मुनासिब । दबंगो की मारपीट का शिकार गंभीर रूप से घायल किशोरी इलाज के लिये पहुंची शिवली सी यच सी डा0 ने उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने भेजा जिला अस्पताल माती । जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रही जिला अस्पताल पहुंची किशोरी परिजन दहशत में आरोपी समसुद्दीन के हौसलें बुलंद । सवाल यह उठता है कि जब देश के कोने कोने मे बलातकार छेड़ छाड़ की घटनाओ को लेकर चहुँ ओर आग लगी हुई है तब शिवली पुलिस घटना को अनदेखा क्यो कर रही है । किसी महिला या किशोरी के साथ हुई कोई भी घटना को अब सवाल उठता है क्या अधिकारी भी ।।
Translate
Monday, April 23, 2018
पुलिस ने तहरीर ले पीडिता को किया चलता, पीड़ित किशोरी की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने किया जिला अस्पताल रिफर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment