Translate

Tuesday, April 24, 2018

आउट सोसिंग पर सफाई कर्मचारियों को 3 माह से वेतन एवं 5 कर्मचारियों को 11 माह से वेतन नही मिला

नबावगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया कि आउट सोसिंग पर रखे गये 9 सफाई कर्मचारियों का तीन माह से वेतन एव 5 कर्मचारियों का 11 माह से वेतन नही दिया जा रहा है जोकि हम सभी कर्मचारी लगभग चार वर्ष से लगातार नगर की सफाई का कार्य कर रहे है फिर भी कर्मचारियों को भुगतना नही किया जा रहा है तथा कई संविदा सफाई कर्मचारियों को वर्षों पुराना एरियर व महंगाई भत्ता कर्मचारियों को नही दिया गया जब कि नवाबगंज ईओ उमेश मिश्रा के द्वारा बताया जा रहा है कि ऐसा कोई आदेश नही है जबकि मेरे द्वारा कईबार एरियर व महंगाई भत्ता का शासनादेश ईओ को दिया जा चुका है जबकि नगर पंचायत नवाबगंज के अलावा सभी नगर पंचायतो में वेतन के साथ एरियर व महंगाई भत्ता सभी सफाई कर्मचारियों को समय समय पर दिया जा रहा है ।आउट सोसिंग सफाई कर्मचारियों का लगभग तीन माह व कई कर्मचारियों को 11 माह से वेतन नही दिया जा रहा है और सभी सफाई कर्मचारियों को 10 घण्टे का वर्क कराया जा रहा है जिससे सभी कर्मचारियों को मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताड़ित किये जा रहे हैं । वेतन नही मिलने के कारण जिससे आउट सोसिंग सफाई कर्मचारियों के बच्चो की स्कूल फीस नही जमा हो पाने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित किये जा रहे हैं और सभी कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है महोदय ​निवेदन हैं कि कर्मचारियों की समस्या को संज्ञान लेते हुये सभी कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने की कृपा करें महान दया होगी​ । आउट सोसिंग सफाई कर्मचारी सन्तोष, प्रेम , नरेंद्र कुमार,संजय, सजीवन, बाबू प्रशाद, मुन्ना,राजकुमार, रामऔतार, पिंटू,मनोज कुमार,संजू लाल।

नवाबगंज, उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: