Translate

Saturday, April 28, 2018

ग्रामस्वराज अभियान मे ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारीने लगायी चौपाल

फतेहाबाद,आगरा।। सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत गुरुवार  कोब्लॉक फतेहाबाद के गांव धिमश्री में चौपाल लगाई गई।  ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारीकी मौजूदगी में अधिकारियों ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ के बिषय मे बताया गया । चौपाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली ,समाज कल्याण के स्टाइल लगाए गए। जनधन, उज्जवला ,उजाला मिशन, इंद्रधनुष सहित विधवा ,वृद्धा पेंशन के पात्रों को चयनित करने के निर्देश दिए गए । ब्लॉक प्रमुखने कहा कि  भारत कृषि प्रधान देश होने के कारण अस्सी फीसदी लोग गांव में निवास करते हैं।सरकार की योजनाओं का लाभ पहले गाँव के लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता था।लेकिन अव सरकार की मंशा है कि सरकार की योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचे । सरकार की मंशा है कि अधिकारी जनता के व्दार पर पहुंच कर योजनाओं के वारे मे जानकारी देकर लाभ दिलाये। खण्ड विकास अधिकारी फतेहाबाद अशोक कुमार सिंह ने बताया  कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार व्दारा चलाये जा रहे सोलह बिन्दुओं की समीक्षा की जा रही है।जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री सहज बिजली योजना, प्रधानमंत्री एलईडी उजाला योजना,  उज्ज्वला योजना, मिशन इंद्रधनुष ,प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, राशनकार्ड, वृध्दावस्था एवं विधवा पेंशन, शादी अनुदान, तथा फसल बीमा योजनाके विषय में ग्रामीणों को संवंधित विभाग के अधिकारियों व्दारा विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राकेश बाबू, शाखा प्रबंधक केनारा बैंक धिमश्री, समाज कल्याण विभाग, जल निगम,पूर्ति निरीक्षक, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बौबी शर्मा, प्रधान हरिओम आदि मौजूद थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: