Translate

Sunday, April 22, 2018

एनिमल डाक्टर ने दो जेब कतरियो को पुलिस के हवाले किया

कानपुर से मघुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। नौबस्ता थाना क्षेत्र में पकड़ी  गई  दो शातिर महिला चोर पकडी गयी। हुआ यू कि पशु चिकित्सक की जेब से उड़ाए 20000 रुपये भनक लगते ही चिकित्सक ने मौके पर धर दबोचा पुलिस को सूचना दें महिला को पुलिस के हवाले कर थाने में तहरीर दी पुलिस कर रही है गिरोह के और भी लोगों  की तलाश यह शातिर महिला है डिप्टी पढ़ाओ ,घंटाघर ,मूलगंज चौराहा ,बारादेवी चौराहा इत्यादि इन अधिक व्यस्त रहने वाले चौराहों पर बच्चों के साथ खड़ी होकर सवारी बनकर भरे हुए बैटरी रिक्शा व टैक्सियों में बैठ जाती हैं और मौका  पाते ही सवारियों की जेब से पैसे व कीमती सामान उड़ा ले जाती हैं इन दिनों इन महिलाओं का आतंक शहर में कायम है।

No comments: