कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय का हाईवोल्टेज ड्रामा, कमिश्नर आवास के पास धँसी सड़क के विरोध में धरने पर बैठी महापौर ने जलनिगम, पीडब्ल्यूडी में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में दिया धरना।इसका कितना दोनो विभागी अधिकारियों पर पडता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा । क्यों कि अभी चन्द दिन पहले नई सड़क दोपहर मे अचानक फट गयी थी। और लाखो गैलन पीने का पानी नालो मे गया था बह। पुलिस ने ट्रेफिक कन्ट्रोल किया था शहर वासी उस दिन को सायद ही भूले होगे। समझने वाली बात यह भी है केन्द्र और राज्य सरकार कानपुर का चहुमुखी विकाश कराना चाहते है। और योजना को पंख भी लग चले है पर गर जगह जगह सड़के धसेगी तो विकाश क्या ?
Translate
Monday, April 23, 2018
सड़क धसी महापौर बैठी धरने पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment