Translate

Saturday, April 28, 2018

स्वास्थ्य बीमा योजना दो दिन बाद होगी शुरू

गरीब, जरुरत मंद  परिवारों को मिलना है आयुष्मान भारत का लाभ

फतेहाबाद,आगरा। प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना के तहत ब्लॉक फतेहाबाद में 30 अप्रैल से काम शुरू होना है  स्वास्थ्य महकमे को  पात्रों के संबंध में आंकड़े उपलब्ध करा दिए गए हैं ।आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को उपचार के लिए सरकार 5लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा करा रही है मतलब के परिवार के किसी सदस्य का परिजन साल में 5लाख रुपये तक का उपचार करा सकेंगें। योजना में गरीब और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को प्राथमिकता मिलेगी जिस का सहारा सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 को बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग को यह लिस्ट उपलब्ध कराई गई है ।जिस पर विभाग इन लोगों का सत्यापन करेगा ।पात्रता सही पाए जाने पर इन लोगों के कार्ड बना कर दिए जाएंगें।
साथ ही शासन द्वारा कुछ प्राइवेट अस्पताल भी अधिकृत किए जाएंगे ।जहां बीमा कार्ड का उपयोग कर मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा सकेंगे। छूटेगा सरकारी अस्पताल का मोह, छठेगी भीड़-- स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने के बाद सरकारी अस्पतालों से भीड कम होने की पूरी संभावना है। दरअसल अभी कई जांचे सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होती हैं ।जबकि निजी क्षेत्र में इनके लिए खासी रकम चुकानी पड़ती है ।जिसके चलते भीडअधिक रहती है। आयुष्मान भारत संचालित होने के बाद लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त सेवा मिलेगी तो सरकारी अस्पताल में आने वालों की संख्या तेजी से कम होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: