Translate

Sunday, April 22, 2018

दो सहेलियों की अजीब प्रेम कहानी

आगरा।।  दो सहेलियों की प्रेम कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। कॉलेज में साथ पढ़ाई के दौरान उनकी दोस्ती हुई। इसके बाद साथ जीने मरने की कसमें भी खालीं। दोनों ने जाति और धर्म की दीवार तोड़कर पिछले दिनों अंबेडकर जयंती के दौरान सामूहिक विवाह सम्मेलन से शादी कर ली। बौद्ध धर्म की विधि से शादी करके घर से अलग रहने लगीं। रविवार सुबह जब दोनों की हकीकत सामने आई तो परिजनों ने हंगामा किया। मगर अभी भी वो साथ रहने पर अड़ी हुई हैं । टेड़ी बगिया के विकास नगर निवासी युवती और नगला किशनलाल में रहने वाली युवती साथ-साथ कालिंदी विहार स्थित एक महाविद्यालय में पढ़ती थीं। दो साल पहले स्नातक की पढ़ाई के दौरान उनमें दोस्ती हुई। नगला किशनलाल में रहने वाली युवती ब्राह्माण समाज से थी। वह बॉयकट बालों में और जींस टीशर्ट पहनकर रहती थी। जबकि विकास नगर निवासी युवती दलित समुदाय से थी। दोनों ने प्यार में शादी करने की कसमें खा लीं। एक साल पहले सवर्ण युवती लड़का बनकर सहेली के घर पहुंची और उसकी मा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। मा ने जातियों का हवाला देते हुए शादी से इंकार कर दिया और कुछ दिन में ही बेटी के लिए दूसरा लड़का देखकर शादी तय कर दी। इससे दोनों सहेलिया बौखला गई और उन्होंने लड़के के घरवालों को धमकी देकर रिश्ता तुड़वा दिया। हारकर टेढ़ी बगिया निवासी सहेली की मा ने भी शादी के लिए हा कर दी। 16 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के आयोजन के बाद टेड़ी बगिया में जाटव समाज के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद दोनों साथ साथ रहने लगीं। दूल्हा बनी सहेली ने सम्मेलन में फर्जी मा-बाप खड़े किए थे और अपने परिजनों को शादी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी। शादी के बाद से दोनों घर से अलग रह रहने लगीं। रविवार को परिजन तलाशते हुए टेढ़ी बगिया के विकास नगर पहुंचे। उसकी सहेली के घर वालों से अपनी बेटी के बारे में पूछा तो वह चौंक गए। फोन करके दोनों को घर पर बुलाया गया। इसके बाद दूल्हा बनने वाली युवती के कपड़े उतरवाकर देखा गया तो असलियत सामने आ गई। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस दोनों को थाने ले गई मगर दोनों साथ रहने पर ही अड़ी हुई हैं। सहेलियों का कहना है कि उन्हें न तो जाति से मतलब है और ना ही लड़का या लड़की होने से। उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। दोपहर तक दोनों को थाने में पुलिस और परिजन समझाने में लगे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: