किन्नर ने किया नंगा नाच लोगों ने की पिटाई वीडियो वायरल
आगरा ।। किन्नर बनकर ताजगंज क्षेत्र के आयोजन में रुपए मांगना भारी पड़ गया, जब अधिक रुपए की मांग के दौरान हुई झूमा झटकी में एक किन्नर ने नंगा नाच कर दिया जैसे ही लोगों के किन्नर का दूसरे क्षेत्र के होने की बात का खुलासा हुआ तो आयोजक परिवार के लोगों. के साथ साथ अन्य आसपास के लोगों ने उनकी जमकर धुनाई शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच मौका पाकर अन्य किन्नर फरार हो गए। इस मामले में संबंधित परिवार द्वारा एवं किन्नर का नंगा नाच का लोगों ने खूब आनंद . उठाया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया दोपहर किन्नर ताजगंज क्षेत्र में पहुंचे, जहां एक समारोह में जाकर पैसों नेग की मांग करने लगे, उस दौरान समारोह में शुभ घड़ी की तैयारी हो रही थी, लेकिन किन्नर व पुरूष का ग्रुप बनाकर पहुंचे इन लोगों द्वारा रास्ता रोककर मनचाहे रुपए की मांग करने लगे रुपए नहीं देने की बात पर पहले तो जोरदार बहस हुई। लेकिन इसके बाद जब उन्हें दूर हटाया जाने लगा और हैसियत के अनुसार नेग पैसे देने की बात कही गई तो किन्नर नंगा नाच पर उतारू हो गई काफी समझाने के बाद भी जब बात ना बनी तो लोगों ने किन्नर की जमकर पीटकर नेग देखकर पुलिस बुला ली पुलिस ने किन्नर ब अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया बात आगे बढ़ती इससे पहले ही पुलिस ने आपसी समझौता करा कर दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment