आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गांव गढ़ी हरपाल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हैण्डपम्प काफी समय से खराब पड़ा है। जब इस बारें में ग्राम प्रधान से बात की तो प्रधान ने बताया गया की रीबोर फेल हो गया है। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी को अवगत करा दिया है जब विद्यालय के प्रधानाचार्य ने ग्राम विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मैंने ADO साहब से कह दिया है। जब कही नहीं सुनवाई हुए तो प्राधनाचर्य ने उपजिलाधिकारी रजनीश मिश्रा से लिखित में शिकायत की। विद्यालय में पानी की समस्या है विद्यालय में 194 बच्चे पड़ते हैं ।गर्मी कारण पेयजल की भारी समस्या है ।बच्चे पानी पीने के लिए बाहर जाते है ।और वाहर से पानी लाकर मिड डे मील बनाया जाता है ।यदि पानी की समस्या का हल जल्द से जल्द नहीं हुआ तो मिल डे मील बनना बन्द कर दिया जाएगा ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment