Translate

Wednesday, April 25, 2018

बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण खुले नालों को ढकने की उठी मांग

आगरा। आम व्यक्ति के हितों की सुरक्षा करने में लगी हुई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई ने शहर वासियों की सबसे बड़ी समस्या को महापौर नवीन जैन के सामने रखा। यह समस्या थी खुले नालों की थी जो आए दिन शहर में कहीं पर भी देखने को मिल जाती हैं। इतना ही नहीं इन खुले नालों के कारण कई लोग अपनी जान तक गंवा चुके हैं। पिछले दिनों मीडिया की सुर्खियों में रहे शास्त्रीपुरम के यूपीएसआईडीसी के 8 फुट चौड़ा और 14 फुट गहरे नाले में कार के गिरने से जिसमें चार युवक युवतियों की मौत हुई थी तो अगले दिन एक मोटरसाइकिल सवार भी उस में जा गिरा और उसकी भी मौत हो गई थी। प्रतिदिन पैदा हो रहे मौत के नाले को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला इकाई ने नगर निगम कार्यालय में महापौर नवीन जैन से मुलाकात की और पंचायत की ओर से ज्ञापन सौंप शहर भर के तमाम  खुल नालेे ढकने की मांग उठाई। इसके साथ मुगल रोड कमला नगर की वर्षों पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण के साथ-साथ इसी क्षेत्र में नाले के निर्माण की भी मांग उठाई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों का कहना था कि आज शहर की तमाम समस्याओं को लेकर पंचायत की ओर से महापौर को ज्ञापन सौंपा गया और समस्या समाधान की मांग की गई है। पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल का कहना था कि महापौर को आगरा शहर में खुले नालों की समस्या से अवगत कराया गया है जिसमें गिरकर आए दिन किसी की मौत हो जाती है। यह नाले शहर की जल निकासी के लिए जाने नहीं जा रहे बल्कि आगरा की यह नाले मौत के नालों के नाम से सुर्खियां बटोर रहे हैं। महापौर से निवेदन किया गया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराएं जिससे किसी व्यक्ति की समय से पहले नाले में गिरकर मौत ना हो।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: