आगरा।। रकाबगंज के एक युवक ने दिल्ली की फेसबुक फ्रेंड से प्यार का नाटक किया। प्रेमिका को गोवा डेटिंग पर ले जाकर उसके एटीएम से 50 हजार रुपये पार कर लिए। युवती उसे खोजती हुई बुधवार को थाने पहुंच गयी। प्रेमी द्वारा रकम लौटाने के बाद अपनी शिकायत वापस ली। रकाबगंज क्षेत्र निवासी शू ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक की दो साल पहले फेसबुक पर दिल्ली की युवती से दोस्ती हुई। इसके बाद एक दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए। वाट्स एप चैटिंग शुरू कर दी। युवक इस दौरान कई बार दिल्ली जाकर प्रेमिका से मिला। पिछले माह प्रेमिका से डेटिंग पर गोवा चलने की कहा, तो वह तैयार हो गयी। दोनों कई दिन गोवा में ठहरे, इस दौरान प्रेमिका का एटीएम कार्ड हासिल कर लिया। धोखे से एटीएम से 50 हजार रुपये निकाल लिए। बताते हैं इस दौरान युवती के मोबाइल पर आने वाले बैंक के मैसेज डिलीट कर दिए। इससे उसकी करतूत पता नहीं चली। युवक बहाने से बीच में टूर से लौट आया। उधर, प्रेमिका ने दिल्ली पहुंचकर अपने खाते से रकम निकाली, तो उसमें 50 हजार रुपये कम देख होश उड़ गए। प्रेमी से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसने मोबाइल बंद कर लिया। इस पर प्रेमिका उसकी तलाश में बुधवार को आगरा आ गयी। उसका पता खोज निकाला, रकाबगंज उसके घर पहुंच गयी। प्रेमी के परिजनों को उसकी करतूत बताते हुए अपनी रकम मांगी। परिजनों ने बेटे द्वारा ली गयी रकम लौटाने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध प्रेमिका रिपोर्ट दर्ज कराने रकाबगंज थाने पहुंच गयी। अपने खिलाफ कार्रवाई का पता चलने पर प्रेमी भी थाने आ गया। उसने रकम लौटा किसी तरह प्रेमिका को रिपोर्ट दर्ज न कराने को राजी किया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment