Translate

Thursday, April 19, 2018

सारथी 20 का सारथी 4.0 माइग्रेशन होने के कारण सारथी पोर्टल (लाइसेन्स) से सम्बन्धित कार्य 05 मई से 14 मई तक बाधित

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया है कि कार्यालय में सारथी 20 का सारथी 4.0 माइग्रेशन होने के कारण सारथी पोर्टल (लाइसेन्स) से सम्बन्धित कार्य 05 मई से 14 मई तक बाधित रहेंगे। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जिन व्यक्तियों ने सारथी 2.0 से सम्बन्धित वर्तमान में जो भी फीस जमा की है तथा जिनका शिक्षार्थी लाइसेन्स 31 जनवरी से पूर्व निर्गत है वह अपना समस्त कार्य 30 अप्रैल 2018 के पूर्व निस्तारित करा लें।

No comments: