Translate

Saturday, April 28, 2018

जनता ने काटा हंगामा,एसीएम बोले चौबिस घन्टे मे होगा समस्या का समाधान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। पनकी के ए टू जेड प्लांट बाईपास पर लगातार हो रही प्रदूषण की समस्या के लिए ए टू जेड के गेट पर जनता ने धरना प्रदर्शन कर दिया ।  धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय जनता और विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, उमेश भार्गव  राहुल दुबे सौरभ सिंह शालिनी सिंह  मोहित कुमार राज कनौजिया उत्कर्ष दीक्षित ईशु अवस्थी महेंद्र कुमार बदलापुर गांव की माताएं बहने उपस्थित रही । धरना प्रदर्शन को शांत कराने के लिए मौके पर पहुचे अपर नगर आयुक्त एसीएम7 श्री पी सी श्रीवास्तव जी थानाध्यक्ष पनकी ललित मणि त्रिपाठी ने आश्वासन दीया 24 घंटे के अंदर समस्या को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों की वार्ता से संतुष्ट होकर विकास मोर्चा के संस्थापक  विनोद शुक्ला ने कहा 24 घंटे में समस्या का समाधान ना होने पर प्रदूषण पर लगाओ लगाम नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे के साथ सभी को शांत कराया।

No comments: