Translate

Wednesday, April 25, 2018

बच्ची एवं उसके परिजनों की नहीं थी आर्थिक स्थिति ठीक, इसलिए मदद को जिला प्रशासन द्वारा दिलाये गए थे स्कूल संचालक से एक लाख रुपये

जिला प्रशासन द्वारा मुझसे बच्ची की मदद को कहा गया तो कर दी-मयंक भटनागर

किड्स कॉर्नर स्कूल मामले में डीएम का स्पष्ट कहना

कहा-जिस शिक्षिका की थी गलती उसको निकालने के भी किये थे आदेश-पता चला है उसे निकाल दिया गया है

फ़िरोज़ाबाद।। पिछले कई दिनों से किड्स कॉर्नर स्कूल का बच्ची के मानसिक उत्पीड़न का मामला गरमाया हुआ है। चर्चाएं है अगर स्कूल संचालक की गलती नहीं थी तो उन्होंने मदद को एक लाख रुपये क्यों दिए। जिस पर स्कूल संचालक का कहना था कि जिलाधिकारी के कहने पर छात्रा के परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने में कारण उसकी मदद की गयी किसी गलती की वजह से नहीं बाकी जिस शिक्षिका के ऊपर आरोप लगाए गए उसे भी नौकरी से निकाल दिया गया है। अब इससे ज्यादा और क्या किया जा सकता है। बाक़ी जब जिलाधिकारी नेहा शर्मा से बात की गयी तो उन्होंने कहा किड्स कॉर्नर स्कूल की बच्ची का मामला उनके संज्ञान में आया। स्कूल टीचर के कारण बच्ची मानसिक रूप से परेशान बतायी जा रही थी और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इस कारण उन्होंने स्कूल संचालक मयंक भटनागर से इसकी मदद करने के अलावा ऐसी टीचर को स्कूल में न रखने में आदेश भी दिए थे जिस पर बताया उस टीचर को निकाल दिया गया है। इसके अलावा बच्ची का एम्स अस्पताल में बेहतर इलाज के लिये सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा स्कूल संचालक द्वारा दी गयी धनराशि को उसके परिजनों को दिया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: