आगरा।। थाना फतेहपुर सीकरी के गॉंव दूरा में शव मिलने के बाद ससनसनी फैल गई।गॉंव दूरा में 26 अप्रैल को लापता हुई 23 साल की युवती अनीता का शव शनिवार को मिल गया। इसकी सूचना मिलते ही एसपी देहात पश्चिम अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स के पहुंच गए। एसपी ने बताया कि इस घटना को हमने चुनौती रूप में लिया है। इस शव को देखकर ऐसा साफ कि युवती की हत्या गायब वाले दिन ही की गई होगी। यह शव लगभग तीन दिन पुराना महसूस हो रहा है। मृतका अनिता के कपड़े फटे हुए थे। इससे यह महसूस हो रहा है कि पहले उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसकी हत्या की गई है। शायद हत्यारोपी को शव ठिकाने लगाने का बाहर का मौका नहीं मिला। यदि उसे मौका मिल जाता तो शायद वह कहीं दूसरी जगह शव को ठिकाने लगता। और पुलिस यह सोचकर तलाश में जुटी रहती कि वह जिंदा है।आखिर सबसे बड़ा सवाल है कि हत्यारोपी ने उसे मारा क्यों। यह सवाल पुलिस को भी परेशान करने वाला है। पुरी स्तिथि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment