Translate

Saturday, April 28, 2018

कृष्णा विनायक फडके की याद मे बच्चो को बटे कापी पेन्सिल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र               कानपुर। आचार्य क्रिष्ण विनायक फडके को काफी सम्मान के साथ याद किया गया। बाल संघ के जगदम्बा प्रसाद बाजपेयी ने नौबस्ता स्थित सी आर सी कार्यालय प्रागण मे आयोजित कार्यक्रम मे पचास से अधिक बच्चो को कापी पेन्सिल अन्य उपयोगी वस्तुए वितरण किये।सत्यनारायण नावटिया ने फडके के जीवनी पर प्रकाश डाला दयाशंकर सैनी,सीमा दीक्षित,कल्पना गुप्ता, रीता मौजूद थे संचालन कमल कान्त तिवारी ने किया।

No comments: