Translate

Sunday, April 22, 2018

विकास मोर्चा की चेतावनी प्रदूषण मुक्त शहर करो

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            
कानपुर।। जनपद को विकास मोर्चा के पदाधिकारियों ने पनकी बाईपास स्थित ए टू जेड प्लांट पर जाकर ए टू जेड के कर्मचारियों से वार्ता की । और  रोज रात को इक्ठा कूड़े  में लगाई जाने वाली आग के कारण की पुष्टि की। कर्मचारियों द्वारा असंतुष्ट  करने वाला जवाब दिया गया । कहा गया गर्मी के मौसम के कारण कूड़े में आग लगाई जाती है । बुझाने का कार्य किया जा रहा है जब पदाधिकारियों ने जाकर देखा तो आग लगी हुई थी जिससे विषैल धुआं उठ रहा था । मौके पर 100 नंबर को सूचना दे कर पुलिस वालो को बुलाकर दिखाया गया । और जल्द समाधान ना होने पर आक्रमण रूप में विकास मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा वार्ता करने में विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान वरिष्ठ समाज सेवी आदिल राज प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित कल्याणपुर विधानसभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल दुबे उत्कर्ष दीक्षित प्रांशु अवस्थी आदित्य शुक्ला एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

No comments: