Translate

Friday, July 26, 2019

ग्राम प्रधान की लापरवाही व उदासीनता के चलते हल्की सी बारिश में गांव में जलभराव राहगीरों को कीचड़ से पड़ रहा है गुजरना


महाराजगंज,रायबरेली।। विकासखंड क्षेत्र के रानी का पुरवा मजरे टूक  गांव में विकासखंड में बैठे अधिकारियों व ग्राम प्रधान की लचर कार्यप्रणाली व उदासीनता के चलते हल्की सी बारिश में संपूर्ण गांव में जलभराव हो गया तथा राहगीरों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में विकासखंड में बैठे अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त होता जा रहा है बताते चले कि विकासखंड क्षेत्र के रानी का पुरवा मजरे टूक गांव में 200 की आबादी है जिसमें गरीब किसान व आम जनमानस निवास करता हैं लेकिन इंद्र देवता की कृपा से हुई 24 घंटे की बारिश में ग्राम सभा के विकास कार्यो की पोल खुल गई और लगभग 1 किलोमीटर कच्चा संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया और देखते ही देखते ग्रामीणों तथा राहगीरों को कीचड़ युक्त सड़कों से गुजरना पड़ रहा है आश्चर्य तो तब हो गया कि गांव के ही एक गरीब परिवार की महिला की बीती रात अचानक तबीयत खराब हो गई और मौके पर पहुंची एंबुलेंस भी फस गई किसी तरह ग्रामीणों की मशक्कत के बाद धक्का देकर एंबुलेंस को बाहर निकाला गया तब जाकर उस पीड़ित का इलाज हो सका लेकिन योगी और मोदी सरकार  में विकास के दावों की पोल खुल रही है और ग्राम प्रधान तथा विकास खंड में बैठे अधिकारियों को यह नहीं दिखाई देता कि 200 की आबादी वाला रानी का पुरवा गांव आज भी विकास से कोसों दूर है मामले में खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर शिकायत मिली है पंचायत मंत्री से जांच कराकर जल्द ही गांव में खड़ंजा लगवाया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: