कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के ऑडिटोरियम में निदेशक नरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने कहा उच्च शिक्षा ही देश को उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर ले जा सकती है। पर इसके लिए हमको कुछ त्यागना होगा डा0अम्बेडकर ने संविधान को गढा था वो आजके परिवेश एक सूत्र मे बाधने का उनका छोटा सा प्रयास था। और देश मे जातिवाद का जहर गहराता जा रहा है यदि हम सब अपने विवेक का स्तेमाल करे तो इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अग्रवाल ने सबसे पहले डा0 साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर जाहर सिंह,विक्रम प्रसाद,जीतेन्द्र सिंह,लोकेश बाबर,रोहण लाल,शिब्बू,हरबंस लाल,विजय प्रकाश अध्यक्षता भगवानदीन ने की तथा संचालन महामंत्री अखिलेश पाण्डेय ने किया ।
Translate
Thursday, April 26, 2018
डा0अम्बेडकर ने जनमानस को एक सूत्र मे बांधना चाहते थे : नरेन्द्र मोहन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment