Translate

Wednesday, June 23, 2021

सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई मैं हुआ फादर्स डे पर हुआ प्रार्थना सभा एवं भोज का कार्यक्रम

कानपुर। फादर्स डे के अवसर श्री आशुतोष मोहले ने अपने पिता स्वर्गीय विश्वनाथ  मोहले की याद में  आज  ,सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार  मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर बच्चों को विशेष भोजन एवं उपहार फल प्रदान किया व गया ऑल पिता की दायित्व एवं जिम्मेदारियों के विषय में चर्चा की गई और विश्वनाथ मूल्य की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के प्रति उनके बच्चों तथा संस्था के रहने वाले  बच्चों ने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की इस समय सुभाष चिल्ड्रन होम में 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों जिनकी उम्र 1 माह से लेकर 14 वर्ष तक की थी एवं 15 स्टाफ नियमित रूप से आश्रित है 
 सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर  पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस  अवसर पर मुख्य रूप से  सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई  की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की  अधीक्षिका संजुला पांडे ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी  ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर  उपस्थित रहे।       

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: