हरगांव, सीतापुर। विकास खंड हरगांव के अंतर्गत चुनाव आयोग के कार्य क्रम के अनुसार शनिवार 12 जून को 9 न्याय पंचायत की 9 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान कराया जा रहा है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव विकास खंड की 9न्याय पंचायतों में क्रमशः न्याय पंचायत राजेपुर की ग्राम पंचायत अमितिया, कटेसर न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत बरियाडीह,कटियारा न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत पीतपुर ,पचेहरा न्याय पंचायत की फीरोजपुर गड़सारी व सेलूमऊ , जलालीपुर देहात न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत रीछिन,नयागांव फीरोजपुर न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत भटपुरवा, पिपराघूरी न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत बक्सोहिया व पिपराघूरी की कुल 43 सीटों के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर शांति पूर्वक मतदान कराया जा रहा है ।
रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment