स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए उत्तरदाई होंगे जोनल मजिस्ट्रेट : डीएम
लखीमपुर खीरी। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र की अधिसूचना के अनुपालन में जनपद लखीमपुर-खीरी में सदस्य-जिला पंचायत, सदस्य-क्षेत्र पंचायत, प्रधान-ग्राम पंचायत व सदस्य-ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर 14 जून को प्रातः 8:00 से कार्य की समाप्ति तक होने वाली मतगणना को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिला मजिस्ट्रेट डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने आठ विकास खंडों में जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए।डीएम ने ब्लाक लखीमपुर में एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, ब्लाक फूलबेहड़ में अपर उपजिलाधिकारी पूजा यादव, ब्लॉक नकहा में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओमप्रकाश अंजोर, ब्लॉक बांकेगंज में एसडीएम गोला अखिलेश यादव, ब्लॉक मोहम्मदी में एसडीएम मोहम्मदी स्वाति शुक्ला, ब्लाक पसगवां में एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह, ब्लाक मितौली में तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार, ब्लॉक पलिया में एसडीएम पलिया डॉ अमरेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट आवंटित विकासखंड में मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु पूर्ण उत्तरदाई होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त जोनल मजिस्ट्रेट मतगणना से एक दिन पूर्व 13 जून को आवंटित विकासखंड हेतु निर्धारित मतगणना केंद्र का भ्रमण कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ले।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment