लखीमपुर खीरी। जनपद की कोतवाली निघासन की पुलिस चौकी झण्डी अंतर्गत ग्राम गुलरी पुरवा संपर्क मार्ग पर हरसिंहपुर मंदिर के पास हुआ! भयानक एक्सीडेंट टैक्टर व ट्राली के साथ एक और डनलव की रेल वना कर तेज रफ्तार मे ट्रेक्टर दौडाने के चलते मोड पर ट्रेक्टर कंट्रोल न कर पाने के चलते दो दोनों ट्रालियों के जोड़ का हुक अचानक टूटने से मोड़ पर पलटा ट्रैक्टर ट्राली व डनलव ।जिसके कारण ट्राली व डनलव मे बैठी दर्जनो महिलाये बच्चे घायल हो गये। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर ट्राली व डनलव धर्मापुर का बताया जा रहा है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं अभी तक सूचना के अनुसार किसी की मृत्यु नहीं हुई है सभी लोगों को चार एंबुलेंस पर लदवा कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन के लिए भेजा गया है इस दौरान सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे झंडी पुलिस चौकी के कांस्टेबल योगेश कुमार व हरेंद्र कुमार ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मद्दद लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment