उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा 09 जून 2021 को रेलवे क्रासिंग के आगे सब्जी मण्डी ढाल के पास से एक अभियुक्ता काजल पुत्री रामसजीवन पत्नी शानू निवासी द्वारिका मोहनी गेट के सामनें निकट रेलवे क्रासिंग शुक्लागंज थाना गंगाघाट को मय 01 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 216/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव बनाम काजल उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिसमे काजल पुत्री रामसजीवन पत्नी शानू निवासी द्वारिका मोहनी गेट के सामनें निकट रेलवे क्रासिंग शुक्लागंज थाना गंगाघाट (बरामदगी 01 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ उ0नि0 श्री विष्णू दत्त, का0 कृष्ण कान्त ,का0 शेर सिंह , म0का0 दीपिका गुप्ता ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment