Translate

Tuesday, June 8, 2021

किसानों ने गेंहू जलाकर किया प्रदर्शन, कई दिनों से हाईवे पर गेंहू की लेकर खड़े हैं ट्रालियां

बन्डा,शाहजहाँपुर। बन्डा उपमंडी में कई दिनों से किसान नेशनल हाइवे पर ट्रालियां लाइन में लगाये हुए हैं लेकिन उनकी टोकन जारी नहीं की गई । मजबूर होकर किसानों ने सोमवार को गेहूं जलाकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद 40 किसानों की ट्रालियों के टोकन जारी किए गए । गांव मकसूदापुर निवासी गुरनाम सिंह ने बताया कि वह पांच दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे । टोकन न मिलने पर लाइन में लगे हुए हैं जबकि मंडी में कई केंद्र खाली पड़े हैं । गांव बंडा निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि 11 दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे । टोकन न मिलने पर मजबूर होकर लाइन मे लगे हुए हैं । गांव धर्मापुर निवासी मोनू ने बताया दस दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे लेकिन टोकन अभी तक नहीं मिल पाई है । नेशनल हाइवे पर लाइन में लगे हुए हैं । गांव भितिया श्याम निवासी सरजीत सिंह ने बताया कि आठ दिन पहले गेहूं लेकर मंडी आये थे जिसका अभी तक टोकन जारी नहीं हो पाया है। इस संबंध में एसडीएम सतीश चंद्रा ने बताया कि जब मंडी के अंदर जगह खाली होगी तभी टोकन जारी किए जाएंगे, अब जगह खाली हुई है तो टोकन जारी किए गए हैं ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: