सलोन, रायबरेली। विकास खण्ड सलोन अंतर्गत ग्राम सभा धरई में इलाहाबाद में मेडी केयर सेंटर का फीता काटकर सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संत राम पासी, व समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य इरफान सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस सेंटर के खुलने से आसपास के तमाम ग्राम सभाओं के मरीजों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। सपा नेता संत रामपासी ने कहा कि आज के दौर में मरीजों को यथाशीघ्र उपचार हेतु अच्छे चिकित्सक मिल जाए तो लोगों की जान बचाई जा सकती है। स्वास्थ्य केंद्र दूर होने पर मरीज उपचार के अभाव में दम तोड़ देता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ एके यादव, डॉक्टर केजी सिंह, सभासद इसरार हैदर, दयाशंकर, शिव कुमार, अमरनाथ, प्रदीप यादव ,अनूप यादव ,समेत तमाम गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment