Translate

Sunday, June 13, 2021

बाल श्रम रोकने में अभिभावक करें सहयोग

बिलारी,मुरादाबाद। नगर के प्रेम शांति सदन में समाजसेवी व प्रेम शांति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर अभिभावकों तथा  समाजसेवियों से  आग्रह किया कि वह  बच्चों को बाल मजदूरी  कराने से रोकें  और उन्हें  अच्छी शिक्षा  देने की ओर प्रेरित करें।  सरकार ने भी  बाल श्रम रोकने के लिए  काफी प्रयास किए हैं  और सामाजिक संस्थाएं भी इस ओर अग्रसर हैं। शनिवार को विश्व बाल दिवस पर बोलते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि हम संकल्प लें कि अपने आसपास बाल मजदूरी नहीं होने देंगे, तथा बाल श्रम करने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे। आगे कहा कि बाल दिवस मजदूरी रोकने के लिए विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की शुरुआत 12 जून 2002 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है। केंद्र और राज्य सरकारें ऐसे परिवारों को आर्थिक मदद देकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें ।इस अवसर पर  आदित्य राघव,  भानु प्रताप , मनोज सागर, आबिद हुसैन, शंकरलाल आदि मौजूद  रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: