Translate

Sunday, June 20, 2021

खीरी सांसद की अध्यक्षता में हुई जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

शासन की योजनाओं का गुणवत्तापरक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें अधिकारी

लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में मुख्य रूप से एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह व सुमित तिवारी मौजूद रहे। बैठक के प्रारंभ में डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने सभी जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद अजय मिश्र टेनी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, गरीबी उन्मूलन व रोजगारपरक योजनाओं के लाभ से वास्तविक पात्रों को किसी भी दशा में वंचित न रखा जाय। योजनाओं का संचालन व पात्रों का चयन ईमानदारी व पारदर्शी ढंग से किया जाय। यदि कही कोई समस्या आती है, तो जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये।अधिकारियों को निर्देश दिये यदि उनके विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के संचालन में केंद्र-राज्य से किसी मार्गदर्शन-अनुमति की आवश्यकता हो तो जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में अविलम्ब लाए, जिससे उसका समुचित समाधान कराया जा सके।उन्होंने कहा कि ज़िले में विकास कार्यक्रमों में स्थिति बेहद संतोषजनक है, इसी का परिणाम है कि विकास कार्यक्रमों में खीरी केंद्र व प्रदेश की सभी महत्वाकांक्षी योजना में टॉपटेन में रहा। केंद्र-प्रदेश सरकार की निगाह मे खीरी का एक अलग स्थान है। उन्होंने बताया कि खीरी के सभी गांव को विद्युतीकरण किया, वही 15 गांव में भौगोलिक स्थिति व बिजली के खंभे न पहुंचने की दशा में सौर ऊर्जा से ऊर्जाकृत किया। पूर्व की भांति नवागत डीएम के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिले में अघिकारियो की टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करेंगे। उन्हें आशा है कि जिस प्रकार से जिले में टीम भावना से काम चल रहा था। वह बदस्तूर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में गत दिवस विधायक सदर 10 नई एनआईसीयू बेड के लिए भी स्वीकृति दी है।एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह ने सीएमओ को सुझाव दिया कि वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएं। इस दौरान सीएमओ से उन्होंने जिले में चिकित्सकों के सृजित पद एवं उसके सापेक्ष कार्यरत चिकित्सकों की संख्या एवं जिले में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की अद्यतन स्थिति जानी।विधायक सदर योगेश वर्मा ने उनकी विधानसभा क्षेत्र में भानपुर में निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक की जानकारी संबंधित कार्यदायीं संस्था द्वारा उन्हें ना देने पर नाराजगी जताई, उसकी गुणवत्ता भी सवाल उठाया। जिसपर डीएम ने तत्काल पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की अध्यक्षता में टीम गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। प्रत्येक विकास कार्य की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से दी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। समीक्षा में सांसद ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि जिला महिला चिकित्सालय पाइप लाइन संबंधी कोई समस्या है। जिसे प्राथमिकता पर दुरुस्त कराएं। बैठक में पीएम ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग (पीएमजेएसवाई) अंकुर मोर्य ने बताया कि पीएमजेएसवाई-1(बैच-1) में ऊंचीकृत व सुदृढ़ीकरण के दो कार्य वित्तीय स्वीकृति 8.86 करोड़ से 14.790 किमी का कार्य पूर्ण हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना में पीरियाडिक रिन्यूअल के कुल 23 मार्ग वित्तीय स्वीकृति 4.82 करोड़ से लंबाई 52.205 किमी पूर्ण हुआ।पीएमजेएसवाई-3(बैच-1) में ऊंचीकृत व सुदृढ़ीकरण के 04 कार्य वित्तीय स्वीकृति 27.2756 करोड़ से 26.450 किमी का कार्य प्रगति पर है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना में पीरियाडिक रिन्यूअल के कुल 31 मार्ग वित्तीय स्वीकृत 7.66 करोड़ से लंबाई 70.945 किमी की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके सापेक्ष 04 कार्यों के अनुबंध गठन कर कार्रवाई की जा रही है। वही 27 कार्य निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया में है। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने जिले की कोविड की अद्यतन बताई। जिले का रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में 3888 निगरानी समितियां क्रियाशील है। प्रदेश में सर्वाधिक मेडिकल किट जनपद खीरी में (01 लाख 57 हजार 300 मेडिकल किट) वितरित की। जिले में नव ऑक्सीजन प्लांट लगने की प्रक्रिया में है। डीएम के निर्देशन एवं एसडीएम के सुपरविजन में पूरे जिले में युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई जा रही।  वैक्सीनेशन की रैंकिंग में गत एक हफ्ते में जनपद खीरी 15 पायदान ऊपर पहुंचा है। इस दौरान उन्होंने पीकू वार्ड की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी। पीएम उज्जवला योजना की समीक्षा पर डीएसओ वीपी सिंह ने बताया कि जिले में उज्जवला योजना के 4.38 लाख कनेक्शन है। वही नए उज्जवला कनेक्शन हेतु 38 हजार आवेदन प्राप्त हुए।..? सांसद ने निर्देश दिए कि एक लाख आवेदन कर लक्ष्य रखकर शत प्रतिशत परिवारों को गैस सिलेंडर से आच्छादित करे। डीएसओ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जिले का टारगेट पूर्ण हो चुका है। वही आधार ऑथेंटिकेशन एवं ई पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जा रहा। डीपीओ संजय निगम ने बताया कि उप्र सीएम बाल सेवा योजना से अबतक 24 बच्चों को लाभान्वित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इनमे से दो बच्चों के माता व पिता दोनों व शेष 22 बच्चों के माता या पिता में किसी एक की कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हुई है। बैठक के अंत में सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि आज की समीक्षा बैठक में जो भी दिशा निर्देश व सुझाव जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुए उनका अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में सभी योजनाओं में लक्ष्य को न केवल पूर्ति करेंगे बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएंगे।बैठक का संचालन करते हुए पीडी-डीआरडीए आरके चौधरी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना (एनआरएलएम), पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, पीएम कृषि सिंचाई योजना,  डिजिटल भारत भू-रिकार्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन (एनआरयूएम), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास वृद्धि योजना, पीएम फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल, पीएम उज्जवला आदि योजनाओं की कार्यप्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक में एमएलसी इंजी. अवनीश कुमार सिंह, विधायक सदर योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, सुमित तिवारी, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय दुल, सीडीओ अरविंद सिंह, सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल, पीडी आरके चौधरी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 38 लाभार्थियों के खातों में भेजी गई 1.75 करोड़ धनराशि

जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्र

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय  व अंबरीश सिंह ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक से शुरुआत में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत जिले के 38 लाभार्थियों को कुल 1.75 करोड़ धनराशि के स्वीकृत पत्र वितरित हुए। इन सभी लाभार्थियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से योजना के तहत अनुमन्य धनराशि अंतरित की गई। डीएम ने बताया कि सीएम कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना है। किसी कृषक की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हुई होने पर उनके आश्रितों को इस योजना में कुल पांच लाख की धनराशि दिए जाने का प्रावधान है। यदि उनके आश्रितों को अन्य योजना का लाभ दिया गया है, तो इस अनुमन्य धनराशि में से प्राप्त धनराशि को घटाते हुए शेष धनराशि इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना के समय मृतक हुए किसान के आश्रितों को दी जाएगी।

*45 प्लस ऐज ग्रुप का सौ फीसदी टीकाकरण करने वाले 10 गांव के प्रधान हुए सम्मानित*

दिशा की बैठक से शुरुआत में सांसद अजय मिश्र टेनी, एमएलसी इंजी.अवनीश कुमार सिंह, विधायक (सदर)योगेश वर्मा ने सांसद प्रतिनिधि सुमित तिवारी, अरविंद सिंह संजय  व अंबरीश सिंह ने जिले के उन 10 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। जिन्होंने अपने ग्रामों में ग्राम निगरानी समितियों की देखरेख में गांव के 45 वर्ष एवं उससे ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का सौ फीसदी वैक्सीनेशन होने पर सम्मानित किया।

*इन प्रधानों का हुआ सम्मान :*
ब्लॉक पलिया के ग्राम रानीनगर की प्रधान बदामी देवी, ब्लाक बिजुआ के ग्राम नौसरजोगी के प्रधान शिवकुमार, ब्लाक निघासन के ग्राम खैराहनी के प्रधान संतोष कुमार, ग्राम बोधियाकला के प्रधान मकसूद अली, ब्लॉक मोहम्मदी के ग्राम केहुआ के प्रधान अपना देवी, ग्राम सिसौरा निकूमपुर के प्रधान सरोज कुमार, ग्राम जैती के प्रधान नरेंद्र कुमार, मियांपुर के प्रधान निकुम कुमार डाली, ब्लाक कुंभी के ग्राम जमैयतपुर के प्रधान महेंद्र कुमार, ग्राम घुमराडीह की प्रधान सुची सिंह प्रमाण पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: