Translate

Wednesday, June 9, 2021

महिला की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने कुछ ही घंटो में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज,रायबरेली। महिला की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने कुछ ही घंटो में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बताते चलें बीते दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया मजरे दौतरा गांव में जमानत पर जेल से छूटकर आए अभियुक्त ने 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दिया था। घटना की जानकारी होते ही महराजगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची थी कुछ ही घंटो में अभियुक्त रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया था कड़ी जांच पड़ताल करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं गीता देवी पत्नी रामफेर सोमवार की देर शाम अपने घर पर बाहर बैठी हुई थी तभी अभियुक्त रामखेलावन पुत्र चौहान आ गया और उसे देखते ही हमला कर दिया गंभीर चोट आने से महिला की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने बताया महिला की हत्या के आरोपी अभियुक्त से कड़ी पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: