Translate

Monday, June 21, 2021

कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनमानस को प्रेरित करेगा मीना मंच : बी.एस.ए

रायबरेली।  प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा शत् प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जिला मुख्यालय के साथ साथ सभी सीएचसी पर वैक्सीन की व्यवस्था करायी गई है अब जरूरत है की आम जनमानस अपनी सुरक्षा हेतु नजदीकी सेंटर पर वैक्सीन लगवाए। वैक्सीनेशन अभियान को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से मीना मंच सुगमकर्ता टीम के साथ साथ मीना मंच बच्चों द्वारा भी चार्ट पर संदेश देकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाएगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के संरक्षण में पूरे जनपद में मीना मंच के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय ने बताया कि आम जनमानस तक जिला प्रशासन के दिशा निर्देश को पहुंचाने में मीना मंच अहम भूमिका निभाएगा साथ में कोरोना संक्रमण से प्रभावित ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक की मृत्यु हो गई है उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेगा मीना मंच। जागरूकता अभियान में सविता सिंह सताव , श्वेता तिवारी ऊंचाहार, रीता सिंह राही, प्रतिज्ञा मौर्या सलोन, खैरुन्निसा नकवी अमावा, शालिनी पांडेय महाराजगंज, कंचन सिंह बछरावां,  रुबीना खातून एवं लिप्सा बारीक डीह द्वारा चार्ट के माध्यम से आम जनमानस से वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: