रायबरेली। जिले में अवारा मवेशियों को रखने के लिए बनीं गोशालाएं बारिश में दलदल बन गई हैं। मवेशी कीचड़ और पानी में फंसे हुए हैं। उनके सामने चारा-पानी का संकट खड़ा हो गया है। अफसर भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन हालात बेहद खराब हैं। छह दिनों की बारिश में कई मवेशियों की मौत हो गई। मौजूदा समय में भी गौशालाओं की हालत बद से बदतर हैं। खाने के अलावा मवेशियों के नियमित उपचार का भी प्रबंध गौशालाओं पर नहीं है। जिसके चलते बीमार पड़ने वाले जानवर इलाज के अभाव में दम तोड़ दे रहे हैं। जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन की टीम सदर अध्यक्ष माधुरी वर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी गण जनपद लखनऊ के ब्लॉक मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत थाना नगराम मे बना गौशाला का जायजा लिया तो अव्यवस्था पाई गई पशुओं के लिए खाने का चारा बीमारी के उपचार अभाव में कई मवेशी दम तोड़ दिए जो कि खुले स्थान में पड़े थे सदर अध्यक्ष माधुरी वर्मा ने वहां के ग्रामीणों से इस संबंध में वार्ता किया की मरे हुए पशुओं को जमीन में गाड़ने की व्यवस्था करें खुले में पड़े होने से बीमारी फैल सकती है वहां की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं था सदर अध्यक्ष जी ने एक बड़ी समस्या को लेकर शासन को एक लिखित ज्ञापन सौंपा कर गौशाला की जांच कराकर दोशियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment