Translate

Wednesday, June 23, 2021

जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक

जनपद में निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को शतप्रतिशत कराये जाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। वर्ष 2021-22 में उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ वृक्षारोपण के सापेक्ष उन्नाव जनपद के समस्त विभागों द्वारा वर्षाकाल 2021 में निर्धारित तिथि 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 को कुल 5729481 पौध रोपण की विभागा वार रणनीति पर समीक्षा की गयी।जिलाधिकारी ने पौध आपूर्ति पत्र पर पौध उठाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने प्रभारी निदेशक समाजिक वानकीय वन प्रभाग को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाय, जिन विभागों का लक्ष्य वृक्षारोपण हेतु निर्धारित किया गया उन विभागों से पौधरोपण डिमांड पत्र कल तक अवश्य प्राप्त कर लिया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये जिन विभागों द्वारा जिस प्रजाति एवं वृक्षों की मांग की जाये उसी के अनुरूप पौधे उपलब्ध कराये जाये।सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये कि 30 जून तक आंवटित पौधे अवश्य प्राप्त कर लें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाये जो पौधे लगाये जा रहे हैं वे जीवित रहें।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये हैं राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों में मांगी गयी निर्धारित प्रारूप में सूचना समय से प्रभारी निदेशक समाजिक वानकीय वन प्रभाग को उपलब्ध कराये। उन्होंने गंगा समिति से सम्बन्धित भुगतान समय से करने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख रूप से डी0एफ0ओ0 ईशा तिवारी, वन अधिकारी आर0एन चैधरी, उपायुक्त मनरेगा राजेश कुमार झा सहित जिला पर्यावरण समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: