Translate

Monday, June 21, 2021

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष विरूपण जारी कर डाक विभाग द्वारा मनाया गया योग दिवस

रायबरेली। वैश्विक संक्रामक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाल आयोजन भले ही न हो रहे हों, लेकिन दुनियाभर में घर-घर में योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव नई थीम- “योग के साथ रहें, घर पर रहें” के तहत मनाया जा रहा है। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग रायबरेली मण्डल ने कोविड दिशानिर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करते हुये अंतराष्ट्रीय योग दिवस का विशेष विरूपण जारी किया। यह विशेष विरूपण अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल श्री अशोक बहादुर सिंह, सहायक अधीक्षक भ्रमण श्री राजेश कुमार एवं वरिष्ठ योग प्रचारक व शिक्षक श्री गोविंद नारायण शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया की वर्तमान COVID -19 महामारी के चलते अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए योग की महत्ता और भी बढ़ चली है। श्री सिंह ने यह भी कहा की योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है।  मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। श्री राजेश कुमार सहायक अधीक्षक भ्रमण ने बताया कि ये विशेष विरूपण, अंतराष्ट्रीय योग दिवस की महत्वता को सारगर्भित करता है। इस अवसर पर रायबरेली मण्डल के समस्त डाकघरों में योगाभ्यास किया गया व योग को अपनी दिनचर्या  में सम्मिलित करने की शपथ समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ली गई।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: