उन्नाव। उत्तर प्रदेश के बांदा में आबकारी विभाग के एक सिपाही के घर से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। आरोपी मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सूत्रों सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा में आबकारी विभाग के एक सिपाही के घर से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी सिपाही का नाम हारून राशिद है और वो वर्तमान में उन्नाव जिले में तैनात है। आरोपी राशिद आरोपी बांदा शहर स्थित अपने घर से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने सभी मोटरसाइकिल अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा महेन्द्र प्रताप चौहान के अनुसार, ये मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खाइपार मोहल्ले के है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घर से छापेमारी के दौरान चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्हें ये पता चला कि ये घर किसी और का नही बल्कि उन्नाव जनपद में तैनात आबकारी सिपाही हारून राशिद का है। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी हारून राशिद घर से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
अपर पुलिस अधीक्षक, महेन्द्र प्रताप चौहान ने बताया कि, पुलिस ने आरोपी सिपाही के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही इस पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में पुलिस महकमें को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। एक सिपाही के घर से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद होने से ये सवाल खड़ा हो गया है कि जब पुलिस ही चोर हो जाएगी तो अपराधियों और अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा।
रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment