टूंडला,फिरोजाबाद। शहर में दिन पर दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। स्टेशन रोड पर आए दिन फोन छीने जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जहाँ बाइक सवार युवकों ने साइकिल सवार युवक का फोन छीना।साइकिल सवार युवक टूंडला न्यू कॉलोनी का रहने वाला है। वही पीड़ित विष्णु विकलांग है साथ ही वह गरीब भी है। वह अपना पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता है। विष्णु अपने मोबाईल से बात कर रहा था तभी पीछे से आये दो बाईक सवार युवकों ने मोबाईल छीन कर घटना को अंजाम दिया। बताये चले कि बाइक सवारों युवकों का हौसला इस कदर बुलंद रहे कि चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के बावजूद भी चौराहे से चंद कदम की दूरी पर श्मशान घाट वाला मोड़ से कुछ दूरी पर छीन ले गए फोन ना ही पकड़े जाने का खौफ ना ही पुलिस का डर रहा। घटना की जानकारी पीड़ित ने चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। वही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को थाने जाकर तहीर लिखने को कहा आख़िरकार क्या चोरों के अंदर से टूंडला पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment